🔴 *सीधी पुलिस ने विगत 1 वर्ष में की ताबड़तोड़ कार्रवाई*
♦️ *एसपी पंकज कुमावत की अगुवाई में 1 वर्ष में बने कई रिकॉर्ड*
सीधी पुलिस ने बीते 1 वर्ष में अपराधियों को पस्त करते हुए आमजन के बीच शानदार पुलिसिंग का उदाहरण प्रस्तुत किया है। खासकर कोरोना काल के दौरान सीधी जिले की पुलिस ने जिले भर में लोगों को जिस मानवता के साथ सहायता पहुंचाई जिसमें लोगों को दवाइयों से लेकर राशन तक की मदद पहुंचाई गई उससे सीधी जिले की पुलिस की आम जनता के बीच छवि काफी बेहतर साबित हुई है।
उल्लेखनीय है कि 2 जुलाई 20 को बतौर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने सीधी जिले की कमान संभाली थी जिसके उपरांत उन्होंने सबसे पहले जिले भर के थानों में अपराधों की पेंडेंसी को निपटाने का बीड़ा उठाया और विशेष अभियान चलाकर कुछ महीनों के भीतर ही लंबित मामलों के निराकरण का प्रदेश स्तर पर रिकॉर्ड कायम किया।
इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर श्री कुमावत ने अपने कार्यकाल के प्रारंभ से ही सीधी पुलिस में सोशल इंजीनियरिंग की झलक पैदाकर शानदार पुलिसिंग का नमूना प्रस्तुत करते हुए विगत 1 वर्षों में अपराधियों तथा अवैध कार्य में लिप्त व्यक्तियों पर जमकर कार्रवाई की है जिससे काफी हद तक अपराध एवं अवैध कार्य पर अंकुश लगाया जा चुका है एवं सीधी पुलिस की छवि आम जनता के बीच काफी बेहतर है।
♦️ *रिकॉर्ड स्तर पर हुई कार्रवाहियां*
बीते 1 वर्ष में 1 जुलाई 20 से लेकर 30 जून 21 तक रिकॉर्ड स्तर पर 2749 मामले सीधी पुलिस द्वारा पंजीबद्ध किए गए हैं। नशीले पदार्थ पर की गई कार्यवाही के तहत 59 लाख 57 हजार 136 रुपए कीमती नशीले पदार्थ एवं परिवहन में प्रयुक्त 66 लाख 77 हजार 250 रुपए कीमती 64 वाहन जप्त किए गए हैं। वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 में अवैध रूप से गांजा बेचने वालों के विरुद्ध 41 की जगह 60 प्रकरणों में 78 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध करते हुए 1 क्विंटल 83 किलो 337 ग्राम गांजा तथा 1.30 ग्राम स्मैक जप्त किया गया। इसी प्रकार नशीली दवाओं तथा सिरप के मामलों में 70 प्रकरणों में 96 आरोपियों के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया है।
सीधी पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने वाले उपद्रवियों के विरुद्ध सीआरपीसी की धारा 110 के तहत कुल 684 व्यक्तियों का फाइनल बाऊंड ओवर कराया तथा धारा 107/116 (3) के तहत 10170 के बाऊंड ओवर करते हुए भविष्य में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है तथा आदतन अपराधी प्रवृति के 34 व्यक्तियों को जिला बदर कराया गया एवं चार व्यक्तियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
♦️ *दशकों पुराने वारंटियों की हुई गिरफ्तारी*
सीधी जिले के थानों में भारी संख्या में ऐसे भी वारंटी थे जो पिछले दो-तीन दशक से फरार चल रहे थे उनके लिए एसपी पंकज कुमावत ने विशेष अभियान चलाकर 20 से 25 साल पुराने वारंटियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है। स्थाई वारंट के तहत कुल 262 व्यक्तियों को तथा इसी क्रम में गिरफ्तारी वारंट के 865 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गुमशुदा नाबालिगों की जहां जुलाई 2019 से जून 2020 तक संख्या 144 थी वहीं विगत 1 वर्ष में देश के विभिन्न राज्यों से 228 अवयस्क बालक एवं बालिकाओं को ढूंढ कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया है।
♦️ *सीएम हेल्पलाइन में हुई बेहतर कार्यवाही*
सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायत करने वाले फरियादियों की शिकायत निराकरण में विगत 1 वर्ष में उत्तम प्रदर्शन करते हुए जिला सीधी ने ए ग्रेड समूह के जिलों में निरंतर प्रदेश के शीर्ष 3 जिलों में शामिल रहा है।
इसी प्रकार सीसीटीएनएस के कोर एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में शानदार कार्य करते हुए जिला सीधी विगत 1 वर्ष में लंबे समय तक शीर्ष पर रहा है साथ ही कई बार जिला सीधी के ही थानों ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर जगह बनाई है।
♦️ *चिटफंड कंपनियों पर बड़ी कार्यवाही*
चिटफंड कंपनियों में विगत 1 वर्ष में कुल 11 प्रकरणों में 32 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 38 करोड़ 44 लाख 35 हजार 420 रूपये बरामद किया गया, साथ में 46.175 एकड किमती 96 लाख, 00.11 हे. किमती 15 लाख के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही प्रक्रियाशील है।
♦️ *इनका कहना है...*
किसी भी जिले में पुलिस की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि पुलिस का आम जनता के बीच में किस तरह विश्वसनीय और मधुर संबंध है।
'पुलिस आम जनता के लिए है, ना कि आम जनता पुलिस के लिए।' इसी अवधारणा को कार्य का लक्ष्य बनाकर सीधी पुलिस ने बीते 1 वर्षो में जिले के अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास किया है, जिले भर में जो भी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई हैं उसमें पुलिस को सफलता मिलने का श्रेय आम जनता के सहयोग से ही हासिल हुआ है। मैं सीधी जिले की आम जनता के सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा करता हूं तथा ये अपेक्षा करता हूं कि आपके आस पास जो भी अपराध घटित हो रहे हों उसकी जानकारी तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं, पुलिस आम जनता के साथ मित्रवत है और आपकी सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
*पंकज कुमावत*
*पुलिस अधीक्षक, सीधी*
=================
*