बिजली समस्या को लेकर विधायक का धरना आज
- अधीक्षण यंत्री आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना की दी गई है चेतावनी
बिजली की समस्या को लेकर म.प्र. शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल अब जनता के हितों को लेकर अनिश्चिकालीन धरना करने का मन बना लिए हैं। जिले भर मेंं जले ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने एवं सिहावल विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिजली की समस्याओं को लेकर उन्होने पहले ही चेतावनी दी थी सुधार न होने की पहल न होने के कारण अधीक्षण यंत्री कार्यालय के सामने शुक्रवार से अनिश्चिकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि इन दिनों बिजली की समस्या जिले भर में बनी है। कही न कहीं बिजली को लेकर लोगों को परेशानी का रोना दिख रहा है। बिजली बिल तो पर्याप्त आ रही है लेकिन घरों में रोशनी गायब है। यह एक विधानसभा नहीं बल्कि पूरे जिले भर की स्थितियां देखी जा रही है। इन तमाम मुद्दो को लेकर सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा गत माह अम्बेडकर चौराहे में तपती धूप के दौरान पांच घंटो तक धरना में बैठे थे। हालांकि उनके खिलाफ एफआईआर भी हुआ लेकिन उससे वे डरने वाले नहीं हैं। अब बिजली की समस्या यथावत बनी हुई है। इस मामले को लेकर विधायक कमलेश्वर पटेल ने दो दिन पहले ही चेतावनी दी थी कि यदि 24 घंटे के अंदर बिजली की समस्या को लेकर पहल नहीं हुई तो अधीक्षण यंत्री के आफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरने में बैठने के लिए मजबूर होंगे। फिलहाल अभी तक जो जानकारी मिली है उसके तहत अब वे कल धरना देने के लिए मजबूर हो रहे हैं। बिजली की समस्या को लेकर जनता के हितों को देखते हुए धरना देने के लिए तैयार हैं।
विधायक ने जनता के हितों को सदैव रखा है ख्याल
म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल जनता के हितों को लेकर सदैव ध्यान रखे हैं। जिस तारतम्य में बिजली की समस्या निश्चित रूप से बेहद मानी जा रही है ऐसी स्थिति में उनके द्वारा धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कही न कहीं जनता भी यह भांप चुकी है कि भाजपा के सरकार में बिजली की समस्या अब विकराल होने लगी है। गांव में बिजली गुल होने की लगातार शिकायतेंं आ रही हैं। इन तमाम मुद्दो को लेकर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस विधायक धरने में बैठने का मन बना लिए हैं।
हर क्षेत्र में बनी है बिजली की समस्या
बिजली को लेकर हर क्षेत्र में समस्या बनी हुई है। हालांकि सिहावल विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि समूचे जिले में बिजली की समस्या बनी हुई है। ऐसी स्थिति में कांग्रेस के विधायक भाजपा के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह बड़ी बात हैं, इसका सपोट सभी नागरिको को करने की जरूरत है। क्योंकि यह मुद्दा सार्वजनिक है।
विकास ने भी उठाया था बिजली का मुद्दा
प्रदेश कांग्रेस किसान संगठन मंत्री विकास चौहान पिंकू ने भी गत दिवस बिजली के मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी जिन्होने समूचे जिले सहित पटपरा क्षेत्र को लेकर भी इस मामले में आवाज बुलंद किये थे। जिसमें उनके द्वारा भी यह बात रखी गई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की काफी कटौती की जा रही है। कही न कहीं कांग्रेस के युवा नेता ने यह बात सामने रखी थी। जाहिर है कि बिजली ऐसी समस्या है कि हर लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं लेकिन भारी भरकम बिल देने के बाद भी सरकार पर्याप्त बिजली नहीं दे रही है।
विधायक की पहल का करते हैं स्वागत : आनंद मंगल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद मंगल सिंह चौहान ने कहा कि जिले में भाजपा की सरकार आने के बाद बिजली के बिल में करंट आ रहा है। वहीं बिजली गुल रहती है। हम तो पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल का स्वागत करते हैं। जिन्होने इस मुद्दे को लेकर बड़ा आंदोलन करने का अभियान तैयार किये हैं। उन्होने कहा कि सांसद, विधायक एवं भाजपा के समस्त पदाधिकारी यदि जनता के हितों को लेकर राजनीति करते हैं तो इस मामले में क्यों मौन हैं। श्री सिंह ने कहा कि डीजल, पेट्रोल की कीमत पर्याप्त रूप से बढ़ गई है। दल से ऊपर उठकर जनता के हितों के लिए काम करने की जरूरत है। बिजली की मनमानी चरम पर है, अकेले सिहावल विधानसभा क्षेत्र में 78 ट्रांसफार्मर जले हुए हैं। कुल मिलाकर राजनीति में भाजपा सरकार झूठी वाहवाही लूटना चाहती है। विधायक के इस पहल का हम स्वागत कर रहे हैं।
:::